Thursday, May 8, 2008

झारखण्ड को जानिए



आह... अब थोड़ा शांत हू... मैंने इसे लेकर कई दिनों से सोच रहा था... कुछ ऐसा बनाऊजिससे ये बता सकू की संविधान में भारत का २८ वा राज्य, झारखण्ड क्या है??


धोनी, जमशेदपुर, यशवंत सिन्हा, कोयला की खदाने, एनएच-३३ सब कुछ मिलेगा। दशम, हुन्डरु, हिरनी तक, रांची घाटी से लेकर कोडरमा घाटी तक। मुंडारी और खोरठा भी दिखाने की कोशिश करेंगे


वहा की भाषा, संस्कृति ... जोहार का मतलब :) लोग मुझसे पूछते ये जोहार का मतलब क्या होता है?? यह ब्लॉग यही बताने के लिए बनाया गया है की लोगो को झारखण्ड से रूबरू कर सके...


मैं अपने कुछ झारखण्ड के दोस्तो को इसके लिए लिखने के लिए मना रहा हू । मुमकिन हैं वो लिखने के लिए तैयार हो जायेंगे। आशा है हम एक सच्चा झारखण्ड दिखा पाए??


राजेश रोशन

10 comments:

Pratyaksha said...

बढ़िया है , शुरुआत कीजिये !

mamta said...

बहुत अच्छी शुरुआत कर रहे है आप।
बधाई और शुभकामनाये।

अफ़लातून said...

राजेश और झारखन्डी साथियों को शुभ कामना ।

पारुल "पुखराज" said...

intzaar rahegaa...hamarey bokaro ka bhi zikr zaruur kijiye..:))

Rajesh Roshan said...

ये प्रयास अपने माटी को नमन देने के लिए है

सचिन श्रीवास्तव said...

राजेश भाई झारखंड संबंधी नए चिट्ठे की बधाई
उम्मीद है इसमें झारखंड की वह तस्वीर मिलेगी जो उसे बाकी पिछडे राज्यों से अलग बनाती हैं. बोली बानी और सुहानी सुबह... जो नेतरहाट से फैलती है सारंडा तक जाती है. गोड्डा से दौडती सिमडेगा तक पहुंचती है.. बहुत बहुत बधाई

अनूप शुक्ल said...

सही है। शुभकामनायें।

Anita kumar said...

हमें भी इंतजार है झारखंड के बारे में जानने का,

Suvichar said...

झारखण्ड के बारे में पढ़कर अच्छा लग रहा है, झारखंड की खूबियों और खूबसूरती को हम पाठकों के बीच में लाने का प्रयास करें

ghughutibasuti said...

झारखंड का मेरे लिए विशेष महत्व है। कारण है इसमें आने वाला जिला धनबाद। इसी जिले में हमने अपने वैवाहिक जीवन का शुभारंभ किया था। आज आपके दिए नक्शे में इसी को खोज रही थी। वहाँ के साथ जीवन की बहुत सी मीठी यादें जुड़ी हैं।
घुघूती बासूती